पूर्व प्रांतपाल गणों का सम्मान किया
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायन सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में जहां वास्तव में आवश्यकता है स्थाई सेवा कार्य के माध्यम से लायंस इमेज बनानी चाहिए । दूसरे शहर में परमानेंट प्रॉजेक्ट देखने जाएं, उनसे कुछ सीखे, कुछ नया सोचे और करे । काम करने का जुनून होना चाहिए । उक्त उदगार मल्टीपल काउन्सिल चेयरमैन लायन डॉ संजीव जैन ने लायंस क्लब अजमेर द्वारा वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में आयोजित पूर्व प्रांतपालगण का सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर अजमेर के पूर्व प्रांतपाल गण लायन ओ एल दवे एवं लायन सुधीर सोगानी का माला एवं शाल ओढ़ाकर मोमेंट देकर सम्मान किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन भागु इसरानी ने स्वागत उद्बोधन दिया । सह सचिव लायन सुषमा शर्मा ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । मंच संचालन लायन डॉ अशोक शर्मा ने किया । उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने प्रांतीय कार्यक्रमों की जानकारी सदन को दी । आभार लायन धर्मेश जैन ने व्यक्त किया । इस दौरान क्लब के भामाशाह लायन हनुमानदयाल बंसल, लायन विष्णु चौधरी, लायन अशोक जैन का माला पहना कर मल्टीपल की पिन लगा कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर लायन अलका जैन, लायन शारदा गर्ग, लायन नीता भटनागर, लायन आभा गांधी, लायन मोहिनी इसरानी, लायन अशोक पंसारी, लायन पुरूषोतम आसवानी, लायन संजय शर्मा, लायन आर पी शर्मा, लायन महेंद्र गोयल, लायन प्रमोद शर्मा, लायन प्रभु थारानी, लायन रमाकांत बाल्दी सहित अन्य मौजूद थे। ।
0 टिप्पणियाँ