अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार ढ़ाबी ने बताया कि प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए गुरूवार को रामेश्वर प्रसाद चौधरी न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 अजमेर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं सदस्य डिस्ट्रीक्ट केस मैनेजमेंट कमेटी की अध्यक्षता में अजमेर मुख्यालय पर स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के न्यायालयों के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण के साथ व्यक्तिशः एवं तालुका मुख्यालयों पर स्थित न्यायालयों के पीठासीन अधिकारीगण के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित करने, चिन्हित किये गये प्रकरणों में नोटिस जारी किये जाने एवं नोटिसों की तामील सुनिश्चित करने एवं पक्षकारान् के मध्य प्री काउसलिंग करने आदि के निर्देश प्रदान किए गए साथ ही टारगेटेड केसेस के निस्तारण के सबंध में भी निर्देश प्रदान किये गए।
0 टिप्पणियाँ