Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के सभागार में किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी द्वारा जिले के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार द्वारा निर्देशित समस्त कार्यक्रमों को क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करावें। इसमें केपीई के तहत निर्धारित विभिन्न घटकांे यथा ई-केवाईसी, टीबी नोटीफिकेशन, एनसीडी के तहत कैन्सर, डाइबिटिक एवं हाइपर टेंशन की स्क्रीनिंग, आरसीएच के तहत पूर्ण टीकाकरण  एवं एनक्यूआस के तहत चिकित्सा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण सुधार इत्यादि हेतु जिले के समस्त पीएमओ, बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को सुधार हेतु निर्देेशित किया। केपीआई के आधार पर उपस्वास्थ्य स्तर तक प्रतिमाह मूल्यांकन किया जाना सुनिश्चित करावें।

संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें डॉ. सम्पत सिंह जोधा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकरियों को निर्देशित किया गया कि जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक के दिन किसी अधिकारी को अवकाश स्वीकृति न किया जाए। साथ ही चिकित्सा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण सुधार के साथ-साथ आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु पाबन्द किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा द्वारा एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत दवाओं की उपलब्धता के लिए शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय, ईकेवाईसी को पूर्ण किया जाना एवं लाईन लिस्ट जिला स्तर पर प्रेषित किया जाना, शाला स्वास्थ्य के तहत चिन्हित बच्चों का आवश्यकतानुसार उपचार एवं निदान, मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा एवं जांच की सुविधा, एएनसी में सुधार तथा परिवार कल्याण की सेवाओं में यथोचित सुधार के लिए पाबन्द किया गया।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी द्वारा इस परिवार कल्याण कार्यक्रम के साथ-साथ एनक्यूआस के विभिन्न चरणों से जिले के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को अवगत कराया गया। प्रत्येक ब्लॉक में स्थापित ब्लॉक क्वालिटी एश्योरेंश टीम को चिकित्सा संस्थानों में भेजकर राज्य एवं राष्ट्र स्तर तक मानकीकरण करवाने का कार्य अतिशीघ्र किया जाना सुनिश्चित करावें।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंदे स्वाती द्वारा आरसीएच गतिविधियों की समीक्षा की गई। इसमें पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, वैक्सीनेशन (एमआर-1से एमआर-2 के गैप) एवं शहरी क्षेत्रों में प्रगति, जेएसवाई के भुगतान, एचबीएनसी, पीएमएसएमए, यूविन एवं एसएलवा तृतीय के भुगतान समय पर किये जाने के निर्देश प्रदान किए गए।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोग मुक्त ग्राम पंचायत के नाम सभी बीसीएमओ द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रेषित कियें जाने हेत ुनिर्देशित किया गया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामस्वरूप किराड़िया द्वारा एनसीडी कार्यक्रम के तहत कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने के राज्य सरकार के निर्देश से अवगत करवाया। इसकी प्रति दिन मॉनिटरिंग की जाएगी। राज्य स्तर से प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली वीसी में उच्चाधिकारियों द्वारा समीक्षा से अवगत करवाया।

इस बैठक में जिले के समस्त पीएमओ, बीसीएमओ, बीपीएम तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों शहरी, ग्रामीण, विभिन्न विभागों केे प्रतिनिधियों एवं जिला स्तर से विभिन्न कार्यक्रमों के अधिकारी एवं समन्वयकों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ