Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने सावित्री स्कूल के विद्यार्थियों का जांचा शैक्षिक स्तर

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने सावित्री स्कूल के विद्यार्थियों का जांचा शैक्षिक स्तर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजकीय सावित्राी प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का बुधवार को जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा शैक्षिक स्तर जांचा गया।

जिला लोक बन्धु बुधवार को अजमेर शहर स्थित राजकीय सावित्री प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यहां विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप किया। विद्यालय में मिड डे मील की जांच की गई। इसकी गुणवत्ता तथा वितरण नियमानुसार करने के निर्देश प्रदान किए। साप्ताहिक मीनू की जानकारी ली गई। विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप कर उनका शैक्षिक स्तर जांचा। विद्यार्थियों के गृहकार्य के साथ-साथ कक्षा कार्य को भी देखा। कक्षा कक्ष में पढ़ाए जा रहे अध्याय के सम्बन्ध में विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर उचित पाया गया। विद्यार्थियों के अधिगम की गति बढ़ाने के लिए सुरूचिपूर्ण  अध्यापन करवाने के निर्देश दिए। अध्ययन में रूची बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों के साथ दोतरफा संवाद होना चाहिए। छोटे बच्चों को करके सीखने के लिए प्रेरित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ