Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बीर में की रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान

बीर ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा मंगलवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। श्रवणी की विधवा पेंशन एवं नगा की वृद्धावस्था पेंशन मौके पर ही भौतिक सत्यापन करवाकर चालू की गई।

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
बीर ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा मंगलवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। श्रवणी की विधवा पेंशन एवं नगा की वृद्धावस्था पेंशन मौके पर ही भौतिक सत्यापन करवाकर चालू की गई।

उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा बीर ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इसमें पानी, बिजली, राजस्व एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने आबादी के अनुपात में वास्तविकता की जांच कर शमशान भूमि आवंटन के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। हरड़ा ढाणी में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहा। बीर दांता सड़क के किनारे ऊगी कंटीली झाड़ियों को ग्राम पंचायत के सहयोग से हटाया जाएगा। आबादी भूमि में स्थित विद्यालयों एवं खेल मैदानों को नियमानुसार पट्टा दिया जाएगा। बीर गांव को चौराहे से जोड़ने वाली सड़क पर से कीचड़ की समस्या का समाधान करने के लिए सड़क के नीचे पाईपलाईन डाली जाएगी। आवश्यकतानुसार पुलिस जाप्ता भी उपलब्ध करवाया जाएगा। आबादी विस्तार के संबंध में भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि रात्रि चौपाल में विभिन्न परिवादियों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गई। रात्रि चौपाल में प्राप्त 32 से अधिक परिवेदनाओं को धैर्यपूर्वक सुना गया। इनका नियमानुसार निस्तारण कर राहत प्रदान की जाएगी।

नगा एवं श्रवणी की पेंशन मौके पर ही हुई चालू

रात्रि चौपाल में नगा अपनी रुकी हुई वृद्धावस्था पेंशन को आरंभ करवाने के लिए आए। यहां श्रवणी अपनी विधवा पेंशन बंद होने के संबंध में परिवाद लेकर आयी। मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने दोनों की समस्या को संवेदनशीलता के साथ लिया और पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन करवाने की कार्यवाही आरंभ की। दोनों का भौतिक सत्यापन ऑनलाइन होने में समस्या आ रही थी। इसके निराकरण के लिए ब्लॉक विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने अपनी आईडी खोलकर मौके पर ही नगा एवं श्रवणी का भौतिक सत्यापन किया। इस प्रकार मौके पर पेंशन पुनः आरंभ हुई।

इस अवसर पर स्थानीय सरपंच सायरा बानो, जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी, तहसीलदार ओम सिंह लखावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ