Ticker

6/recent/ticker-posts

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कि मीडिया कर्मियों के साथ वार्तालाप

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कि मीडिया कर्मियों के साथ वार्तालाप

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को मीडिया कर्मियों के साथ वार्तालाप में बजट घोषणाओं के संबंध में चर्चा की।

उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सरकार ने बजट में अजमेर से संबंधित कई बजट घोषणाएं की है। इनके क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इन बजट घोषणाओं को धरातल पर शीघ्रता से उतरने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही अजमेर जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं के बारे में भी जानकारी दी।

बजट में अजमेर को मिली ये सौगातें

अजमेर में सार्वजनिक पुस्तकालय का उन्नयन, शहर के लिए प्रवेश द्वार एवं प्लाजा का कार्य 10 करोड़ रूपए की लागत से होगा। जेएलएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अजमेर के भवन का जीर्णाेद्धार तथा उन्नयन के कार्य 50 करोड़ रूपए की लागत से होगा। अजमेर में जीएसएस निर्माण व क्रमोन्नयन 132 केवी जीएसएस- हाथीभाटा 33/11 केवी जीएसएस तिलोरा (पुष्कर), अजमेर में डिजिटल प्लेन्टटेरियम्स के साइन्स सेन्टर में इनोवेशन हब्स की स्थापना की जाएगी। अजमेर की वरूण सागर झील व चौरसियावास तालाब के सौन्दर्यकरण, जीर्णाेद्वार व अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। अजमेर के गंगा भैरव घाटी काजीपुरा में लेपर्ड कन्जर्वेशन रिजर्व बनेगा।     अजमेर की आनासागर झील में वॉटर स्पोट्र्स के लिए पीपीपी मोड पर आवश्यक कार्य। अजमेर के चन्द्रवरदाई खेल स्टेडियम व पटेल स्टेडियम का उन्नयन कार्य किया जाएगा। अजमेर में सीवर लाइनों के अन्दर क्लोज्ड सर्किट टेलिविजन ऑन सर्वे (सीसीटीवी) के द्वारा कन्डीशन असेस्मेन्ट करवाकर क्षतिग्रस्त भाग को बिना सड़क की खुदाई करे टे्रन्चलेस मैथेड से बदलने का कार्य होगा। अजमेर महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय मय कम्प्यूटर साइन्स की नवीन शाखा आरम्भ होगी। अजमेर पॉलोटेक्निक महाविद्यालयों में ऑटोमोबाईल, इन्स्टूमेन्टेशन, प्रिन्टिंग की नवीन सीटों में वृद्धि की गई है।  जेल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए कारागार प्रशिक्षण संस्थान अजमेर का राजस्थान इन्सि्टयूट ऑफ करेक्शनल एडमिनेस्ट्रेशन एण्ड रिसर्च के रूप में क्रमोन्नयन 10 करोड़ रूपए की लागत से प्रस्तावित है। अजमेर में खुला बंदी शिविर (पेट्रोल पम्प) स्थिापित होगा। अजमेर शैक्षिक संभाग में स्पोटर्स स्कूल सम्बन्धी कार्य होंगे। अजमेर संभाग में पेरास्पोटर्स के लिए स्पेशल स्पोटर्स कॉम्पलेक्स बनेगा।

पेयजल परियोजना

पीसांगन, तबीजी, मसूदा में पाइप लाईन व उच्च जलाशय निर्माण का कार्य 9 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से होगा। गगवाना एनएच 8 से प्रसिद्ध खोड़ा गणेश मंदिर तक डबल लेन सड़क (11.5 किमी.) निर्माण कार्य होगा। पुष्कर, केकड़ी में रोड़वेज बस स्टैण्ड सम्बन्धी कार्य 30 करोड़ रूपए की लागत से होगा। पुष्कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन किया जाएगा। मुहामी, तबीजी उप स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मेें क्रमोन्नयन किया जाएगा।    पीसांगन एवं नसीराबाद में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालयों का निर्माण कार्य किया जाएगा। केकड़ी में विद्यालय स्तरीय सावित्री बाई फुले छात्रावास स्थापित होगा।  केकड़ी में महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रवास स्थापित होगा। किशनगढ़ सिविल एयरपोर्ट पर बम डिटेक्शन एण्ड डिस्पोजल स्क्वाड के लिए विभिन्न पद सहित विभिन्न तकनिकी शाखाओं एवं ईकाईयों के लिए नवीन पद सृजित होंगे। केन्द्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर किशनगढ़, पुष्कर के शहरी क्षेत्रें को आगामी 3 वर्षाे में क्लीन एण्ड ग्रीन  इको सिटीज के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है।   रूपनगढ़ में नवीन कृषि उपज मण्डी स्थापित होगी। घूघरा में वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कार्य किया जाएगा। पुष्कर सरोवर के फीडर्स, बडल्या फीडर, फूलसागर बीर फीडर, कायड फीडर कार्य किए जाएंगे।    देवरी माता एनिकट (नसीराबाद), सीताराम एनीकट, मसानिया में प्रस्तावित है।  लाखोलाव तालाब, हनुवंतियां, छोटा तालाब चाट, जैतगढ़ (नसीराबाद) की मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय केकड़ी को यथावत रखा गया है। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट न्यायालय भिनाय में स्थापित होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनाय की बेड क्षमता में वृद्धि की गई है। नवीन औद्योगिक क्षेत्र केकड़ी में स्थापित होगा। नगर निगम में चरणबद्ध रूप से सुपर सकर मशीन लगेगी। महाविद्यालय भवन निर्माण भिनाय में करवाया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री  भागीरथ चौधरी, विधायक अनीता भदेल, रामस्वरूप लांबा एवं वीरेंद्र सिंह कानावत तथा अध्यक्ष जीतमल प्रजापत उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ