Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव : 17 दिवसीय कमेटी व रूपरेखा तैयारी बैठक 1 मार्च को

चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव : 17 दिवसीय कमेटी व रूपरेखा तैयारी बैठक 1 मार्च को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से चेटीचण्ड 2025 के अवसर पर आयोजित होने वाले 11वें ग्यारहवें पखवाड़ा महोत्सव के तहत कार्यक्रमों योजना बैठक 1 मार्च 2025 को आयोजित की जायेगी।

महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि शनिवार 1 मार्च 2025 को सांय 4 बजे से 5 बजे तक रसोई बैकिं्वट हॉल, चौथी मजिल, स्वामी कॉम्पलेक्स, अजमेर पर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में दिनांक 21 मार्च से 6 अप्रेल 2025 तक होने वाले कार्यक्रम में तहत 17 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयारी कर कमेटियां बनाई जाएगी। जिसमें षहर की अलग-अलग धार्मिक, सामाजिक, षैक्षणिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित होकर पखवाडे़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा करेगें। बैठक में पदाधिकारियों के साथ युवा व मातृषक्ति भी उपस्थित रहेगी।

उल्लेखनीय है कि विगत् 10 वषों से समिति सभी संगठनों के सहयोग से चेटीचण्ड के पावन पर्व पर लगातार धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ