Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड 2025 : तीन दिवसीय मेले की तैयारी बैठक 2 मार्च को झूलेलाल धाम में

चेटीचंड 2025 : तीन दिवसीय मेले की तैयारी बैठक 2 मार्च को झूलेलाल धाम में

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल साहब के अवतरण दिवस चेटीचंड के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन धूम धाम से होगा। 

यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट (झूलेलाल धाम) दिल्ली गेट अजमेर के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में व हेमनदास छबलानी की अध्यक्षता में आयोजित ट्रस्ट की मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2 मार्च शाम 7:30 बजे झूलेलाल धाम परिसर में तीन दिवसीय मेले के अंतर्गत 30 मार्च रविवार को निकलने वाली   भव्य शोभायात्रा से संबंधित विषयों पर  आपसी विचार विमर्श कर निर्णय लिए जायेंगे पारवानी ने बताया कि इस बैठक में सिंधी समाज की धार्मिक, शैक्षणिक, व्यवसायिक, सांस्कृतिक,सामाजिक संस्थाओं सहित झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं पूज्य सिंधी पंचायत के प्रतिनिधियों सहित समाज के आम बंधु शामिल होंगे।                                       

ट्रस्ट की मीटिंग में हीरानंद  कलवानी, ताराचंद लालवानी, मनोज पमनानी, राजकुमार हरिरामानी आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ