Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतवाली की सीएलजी मीटिंग संपन्न

कोतवाली की सीएलजी मीटिंग संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर कोतवाली में सी एल जी, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक दल के सदस्यों की मीटिंग थानाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता मे संपन्न हुई । 

प्रवक्ता विजय पांड्या ने बताया कि थाना क्षेत्र मे कानून व्यवस्था व आगामी दिवस में आने वाले महाशिवरात्रि, होली, गणगौर, चेंटीचण्ड, महावीर जयंती, हनुमान जयंती आदि पर्वो के संबंध मे साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के संबंध मे विचार विमर्श किया गया । 

साथ ही आमजन मे पुलिस जनता का क्या संबंध होना चाहिए, इस पर भी चर्चा हुयी । इस दौरान थानाधिकारी ने साइबर फ्राड से भी बचाव के बारे में विस्तार से बताया । 

इस अवसर पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष किशन गुप्ता, कमल गंगवाल, राजेंद्र गांधी, दीपक नवलानी, राजेंद्र वर्मा, भारत झालीवाल, बबीता ईनाणी, आभा गांधी, रेखा जोशी, सुनीता बंसल, सुंदर धनवानी, अमित डाणी , महेंद्र कुमार, गुलाब बिजलानी सहित अन्य व्यापारी, क्षेत्रवासी उपस्थित थे । सब इंस्पेक्टर मनीराम ने भी क्षेत्र की समस्याओं को निराकरण के लिए सुझाव दिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ