जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने की पीसांगन में जनसुनवाई
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय अटल जन सेवा शिविर में 70 प्रकरण निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने पंचायत समिति पीसांगन में जनसुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान की।
अटल जन सेवा शिविर की जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि अटल जन सेवा शिविर के माध्यम से फरवरी माह के द्वितीय गुरूवार को समस्त उपखण्डों एवं ब्लॉकों पर जनसुनवाई आयोजित हुई। इस जनसुनवाई के दौरान प्राप्त 185 प्रकरणों में से 70 का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में 13, उपखण्ड कार्यालय पुष्कर में 2, पंचायत समिति अरांई में 4, पंचायत समिति सिलोरा किशनगढ़ में 12, पंचायत समिति श्रीनगर में 8, पंचायत समिति पीसांगन में 18, पंचायत समिति केकड़ी में एक, पंचायत समिति भिनाय में 2, उपखण्ड कार्यालय सरवाड़ में 4 तथा उपखण्ड कार्यालय सावर में 6 प्रकरणों का मौंके पर निस्तारण किया गया। उपखण्ड कार्यालय रूपनगढ़ में भी अटल जन सेवा शिविर का आयोजन कर जनसुनवाई की गई। शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने रूपनगढ़ उपखण्ड कार्यालय में जनसुनवाई की। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी राजीव बडगूजर के साथ जनसुनवाई में उपस्थित व्यक्तियों के साथ वार्तालाप किया। जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
0 टिप्पणियाँ