Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष ने किया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन

विधानसभा अध्यक्ष ने किया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को शहर में विभिन्न सड़क विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने वार्ड 72 की राजीव कॉलोनी गली नम्बर 3 में सड़क व नाली निर्माण कार्य लागत 8 लाख रूपए एवं वार्ड 73 के शांतिपुरा व कैलाशपुरी में लक्ष्मण जी हलवाई के मकान से आलोक जी शर्मा के मकान तक 9 लाख रूपए के सडक निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा किये सड़क विकास परियोजनाएँ शहर की यातायात सुविधा को बेहतर बनाएंगी और लोगों को सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा। उन्होंने राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि विकास उन्मुख शहर में अनेक कार्य लगातार जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और इस पहल के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पार्षद भारती श्रीवास्तव, संदीप गोयल, हरीश साहनी, बालेश गोहिल, हेमेंद्र जैन, किशन बालानी, पार्षद अशोक मुद्गल, गंगा राम सैनी, गोपाल शर्मा, रचित कच्छावा, विक्रम सिंह, मुकेश सोनी, छनेश धौलपुरिया, विकास माथुर, पूनम सिंह रावत सहित स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ