अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय से पीजी बॉयज होस्टल तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ तथा रूचा डवलेपमेंट सोसायटी द्वारा रक्त विकास, थैलेसीमिया एवं मधुमेह रोगियों के लिए आवश्यक जांच उपकरण भेंट कार्यक्रम में भाग लिया ।
इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि यह सड़क क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में आधारभूत संरचना के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों, मेडिकल कॉलेज के छात्रों और स्थानीय निवासियों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा।
इसके पश्चात देवनानी ने रूचा डवलेपमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। जहां थैलेसीमिया, मधुमेह और अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए आवश्यक जांच उपकरण भेंट किए गए। इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में समाज की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ