Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल पुरस्कारों की सूची में अजमेर टॉप पर

रेल पुरस्कारों की सूची में अजमेर टॉप पर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
69वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह के लिए विभिन्न मंडलों, यूनिटों की विजेता सूची की घोषणा कर दी गई है। जिसके अंतर्गत सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर अजमेर लिस्ट में प्रथम स्थान पर है। अजमेर मंडल, कारखाना व विभिन्न यूनिटों ने कुल 30 पुरस्कारों की सूची में 15 स्थान पर अपना कब्जा जमाया है| इस प्रकार अजमेर अन्य मंडलों व यूनिटों में सर्वाधिक शील्ड, पुरस्कार विजेता बना है। 27 फरवरी को जयपुर में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ द्वारा इन शील्ड, पुरस्कार विजेता विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को  पुरस्कृत किया जाएगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार अजमेर द्वारा जीती गई शील्ड, पुरस्कारों में  वाणिज्य का टिकट चेकिंग अर्निंग कप हेमंत कुमार डिप्टी सीटीआई अजमेर मंडल,  कंस्ट्रक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर शील्ड अजमेर-II कंस्ट्रक्शन यूनिट,  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शील्ड अजमेर मंडल, सिविल इंजीनियरिंग शील्ड अजमेर मंडल, एनवायरमेंट मैनेजमेंट शील्ड अजमेर मंडल, मैकेनिकल कैरिज एंड वैगन शील्ड -अजमेर व जोधपुर मंडल को संयुक्त रूप से, श्रेष्ठ वर्कशॉप शील्ड अजमेर लोको एंड वैगन वर्कशॉप और जोधपुर वर्कशॉप को संयुक्त रूप से,  श्रेष्ठ रखरखाव अस्पताल शील्ड अजमेर मंडल व बीकानेर मंडल को संयुक्त रूप से, कंप्रिहेंसिव हेल्थ केयर शील्ड अजमेर मंडल, ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन शील्ड अजमेर व बीकानेर मंडल संयुक्त रूप से, राजभाषा शिल्ड अजमेर वर्कशॉप और जयपुर मंडल संयुक्त रूप से,  सिक्योरिटी शील्ड अजमेर व जोधपुर मंडल संयुक्त रूप से, स्टोर्स शील्ड जनरल स्टोर डिपो अजमेर, स्टोर डिपो शील्ड जनरल स्टोर डिपो अजमेर और स्टोर डिपो बीकानेर को संयुक्त रूप से तथा सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन शील्ड शामिल हैं।

मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने टीम अजमेर को इस उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ