अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान सिन्धी अकादमी जयपुर एवं सिंधु साहित्य ऐं कल्चरल सोसाइटी, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 1 मार्च को शाम 5 बजे सूचना केंद्र अजमेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
महासचिव लक्ष्मण चैनानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सिंधु साहित्य ऐं कल्चरल सोसाइटी के सदस्य नरेश रंगानी द्वारा लिखित और अध्यक्ष सुंदर मटाई द्वारा निर्देशित नाटक ''ख़ीसे में नाहे नाणों ज़ाल करे थी माणो" का मंचन किया जाएगा।
सांस्कृतिक सचिव दयाल प्रियानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में संत कंवराराम स्कूल एवं स्वामी सर्वानंद स्कूल के छात्रों द्वारा नृत्य भी पेश किए जाएंगे तथा संस्था सदस्यों द्वारा सिंधी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त कलेक्टर ज्योति ककवानी होंगी, अध्यक्षता सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी सुरेश सिन्धी तथा विशेष अतिथि दीपेंद्र कुमार लालवानी, कुमार लालवानी होंगे।
0 टिप्पणियाँ