Ticker

6/recent/ticker-posts

महाकुंभ एवं अयोध्या तीर्थयात्र के उपरांत केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने पुष्कर पहुंच ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन

महाकुंभ एवं अयोध्या तीर्थयात्र के उपरांत केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने पुष्कर पहुंच ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन

प्रयागराज महाकुंभ संगम स्नान और अयोध्या दर्शन के उपरांत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर की भगवान ब्रह्माजी की आराधना  देश, प्रदेश और सृष्टि के कल्याण के लिए प्रार्थना

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं के 1300 कार्यकर्ताओं के साथ प्रयागराज महाकुंभ संगम स्नान एवं अयोध्या धाम में प्रभु श्रीरामलला के दर्शन की दो दिवसीय पवित्र तीर्थ यात्रा सम्पन्न करने के पश्चात रविवार को पवित्र तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर ब्रह्म सरोवर की पूजा-अर्चना की और ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए।

भगवान ब्रह्मा से सुख-समृद्धि की कामना रू प्रयागराज महाकुंभ में स्नान और अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामलला के दर्शन के बाद तीर्थराज पुष्कर में ब्रह्म सरोवर की पूजा-अर्चना करते हुए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने भगवान ब्रह्मा का वंदन किया।

उन्होंने देश, प्रदेश और संपूर्ण सृष्टि के कल्याण, सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, स्थानीय कार्यकर्ता और श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। इन्होंने संसदीय क्षेत्र के ऎतिहासिक तीर्थ यात्रा अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर हर्ष व्यक्त किया।

तीर्थयात्रा की सफलता पर ब्रह्माजी का आभार

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि महाकुंभ संगम स्नान और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के बाद पुष्कर तीर्थ में भगवान ब्रह्मा की आराधना करने का अवसर प्राप्त होना सौभाग्य की बात है। यह यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति हमारी अटूट श्रद्धा का प्रतीक है। भगवान ब्रह्मा जी से प्रार्थना है कि वे सृष्टि पर बनाए रखें और सभी देशवासियों को सुख-शांति प्रदान करें।

सनातन परंपराओं की पुनस्र्थापना का संकल्प

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह धार्मिक यात्रा भारत की प्राचीन तीर्थ परंपरा, भक्ति और सांस्कृतिक गौरव को पुनः जागृत करने का माध्यम बनी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति की यह तीर्थ यात्रएं आध्यात्मिक उन्नति और सामाजिक समरसता का संदेश देती हैं।

तीर्थयात्रा के सफल संचालन के लिए आभार

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने इस यात्रा को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं, श्रद्धालुओं और व्यवस्थापकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इससे समाज में धार्मिक चेतना और एकता को बल मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ