अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 21वीं पशुगणना के पर्यवेक्षण हेतु केन्द्रीय निरीक्षण दल ने अजमेर जिले का भ्रमण किया। उनके द्वारा केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली गई। पशुगणना के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक ली।
21वीं पशुगणना के प्रभारी अधिकारी डॉ. मुदित नारायण माथुर ने बताया कि इस बार भी पशुगणना एप के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने केन्द्र की टीम को एप के संचालन में आ रही विभिन्न परेशानियों से अवगत कराया एवं सुधार की आवश्यकता जताई।
केन्द्रीय टीम में ऋचा मारवाह, सौरभ व सहायक निदेशक महेन्द्र यादव शामिल थे। उन्होंने जिले की गौवंश की विभिन्न नस्लों, दुग्ध उत्पादन, खुरपका मुहंपका टीकाकरण, पशु आहार की उपलब्धता, टीकों के सुरक्षित रख रखाव के लिए कोल्ड चैन संधारण, केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना के तहत दुग्ध उत्पादन की रिकार्डिंग आदि के बारे में चर्चा की।
बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय उपनिदेशक डॉ. दीपक गुप्ता, केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना के सहायक पंजीकार बलवीर गैना व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के उपरांत केन्द्र की टीम द्वारा स्थानीय अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे पशुगणना के कार्यों का अवलोकन व फील्ड विजिट की गई। उन्होंने जिले में चल रहे पशुगणना कार्यों की प्रगति पर संतोष जाहिर किया।
0 टिप्पणियाँ