अजमेर (अजमेर मुस्कान)। माखुपुरा स्थित राजकीय महिला आईटीआई में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी एवं विविध कार्यक्रमों का शुभारंभ विभाग के उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा तथा मोटिवेशनल स्पीकर एवं जिला देहात मोर्चा समन्वयक श्री नरेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया। युवा सप्ताह कार्यक्रम प्रभारी एवं समूह अनुदेशक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि युवा सप्ताह के तहत संस्थान में कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसमें उन्होंने जिले के विद्यालयों से प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए भ्रमण करने का आह्वान किया है। संस्थान के सहायक निदेशक शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि युवा सप्ताह के तहत संस्थान में खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। युवा सप्ताह का आयोजन शनिवार 18 जनवरी तक किया जाएगा। प्रथम दिवस को श्री नरेन्द्र सिंह रावत ने संस्थान की छात्राओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान कर अभिप्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ