अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर के आठ दिवसीय लायंस मैत्री भ्रमण के तहत वियतनाम की यात्रा पर गए 64 सदस्यों के दल में शामिल महिलाओ ने तिल चौथ की पूजा की ।
महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रांतपाल के द्वारा घोषित प्रांतीय कार्यक्रम सेवा एवं संस्कार के तहत महिलाओं ने भारतीय संस्कृति के अनुसार यात्रा के दौरान चतुर्थी पर रीति रिवाज के अनुसार धार्मिक परम्परा को निभाते हुए व्रत एवं पूजा अर्चना की । भ्रमण में वियतनाम के हो ची मिन शहर में प्रवास के दौरान महिलाओं ने तिल चौथ पर चौथ माता की पुजा की और कहानी सुनी । तत्पश्चात चांद देखकर व्रत खोला । ग्रुप कोर्डिनेटर लायन अशोक पंसारी एवं लायन अनिल बाड़मेरी नें बताया कि महिलाओं को उनकी आवश्यकता अनुसार पूजन सामग्री स्थानीय स्त्रोत से उपलब्ध कराई गई ।
इस अवसर पर लायन अंजना पंसारी, लायन कमलेश मंगल , लायन शिल्पा गर्ग, लायन उषा गुप्ता, लायन रानू बाड़मेरी , लायन नेहा गुप्ता , लायन निशा बंसल, लायन मंजू गुप्ता सहित अन्य महिला सदस्यों ने पूजा में भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ