अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा शनिवार को प्रातः 10.30 बजे तोपदड़ा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक एवं महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत कारनामे मतदाताओं की भूमिका मुख्य है । चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने एवं मतदान का महत्व बताने के लिए नए मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा ।
क्लब अध्यक्ष लायन चरणप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल की बालिकाओं द्वारा रंगोली बनाई जाएगी । जिसमें प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा । साथ ही मतदाताओं को चुनावों में मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ