अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जॉन्स के 146 वें जन्मदिन पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा मंगलवार को विभिन्न कार्य किए जायेंगे ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 11:15 बजे गौशाला में गायों के लिए हरा चारा डाला जाएगा । दोपहर 12:15 बजे लायन रमेश मधु लखोटिया के सहयोग से कोटड़ा स्थित अपना घर संभागीय मूक बधिर विद्यालय में रहवासी बच्चों को भोजन कराया जाएगा । दोपहर 1:15 बजे महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी के सहयोग से कोटड़ा कच्ची बस्ती के बच्चों को तिल के लड्डू एवं मिठाई वितरित की जाएगी । शाम 4:15 बजे वैशालीनगर स्थित कच्ची बस्ती के बच्चों को पतंग, डोर एवं बिस्कुट दिए जाएंगे ।
0 टिप्पणियाँ