पेशाब घर में गंदगी के चलते लोग परेशान, खुले में जाने को हो रहे मजबूर
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। एक ओर जहां सरकार शहर से लेकर गांवों को खुले में शौचमुक्त करने के दावे करती है, तो वहीं दूसरी तरफ अजमेर नगर निगम की अनदेखी से सार्वजनिक पेशाब घर अनुपयोगी साबित हो रहे है। दरअसल दरगाह क्षेत्र के देहली गेट वार्ड 10 के मुख्य बाजार में एक ही सार्वजनिक पेशाब घर बना हुआ है। किन्तु इस पेशाब घर में गंदगी रहती है पर उसे मेले के चलते भी नियमित साफ-सफाई नहीं होने से दुकानदारों और जायरीनों को परेशान होना पड़ता है। सरकार के खुला शौचमुक्त करने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शौचालयों की सफाई न होने की वजह से लोगों को खुले में जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस समस्या का प्राथमिकता से हल होना चाहिए। व्यापारिक संघ के दुकानदारों का कहना है कि इस समस्या को कई बार नगर निगम के समक्ष उठा चुके हैं, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। दुकानदारों का कहना है कि गंदे पेशाब घर का इस्तेमाल करना बीमारियों को न्योता दे रहा है पर हमारी मजबूरी है क्योंकि मार्केट में एक ही सार्वजनिक पेशाब घर बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ