Ticker

6/recent/ticker-posts

ठाकुरजी के लगाया हलवे एवं बड़े का भोग

ठाकुरजी के लगाया हलवे एवं बड़े का भोग

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
सागरविहार कॉलोनी वैशालीनगर स्थित बड़कालेश्वर महादेव मंदिर में पौष बड़े का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक डॉ बीना चौधरी ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार हिंदी पंचांग के पौष माह का धार्मिक महत्व है । जब सर्दी अपने पूरे चरम पर होती है । तब भगवान को भी गरम वस्त्र, गर्म चीजों का भोग लगता है । 

सह संयोजक आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर दाल का हलवा एवं पकोड़े का भोग लगाया गया ।  इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई । महिलाओं ने भाव विभोर होकर भजनों पर नृत्य किया । तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । शिव परिवार, राम दरबार, राधा कृष्ण, दुर्गा मां की मूर्तियों को ऊनी वस्त्र एवं पोशाक धारण करा कर नयनाभिराम श्रृंगार किया गया ।  साथ ही पूरे मंदिर की फूल मालाओं के साथ रंगीन बल्बों से सजावट की गई । 

इस अवसर पर कौशल्या देवी, अनिता गार्गिया, नगीना चतुर्वेदी, लीला अग्रवाल, पूजा चौधरी, राजेंद्र गांधी, दिविशा चौधरी, अनिता राठी, वर्षा, ऊषा, पियूष, विनोद, कमलेश चौधरी, नीरज गोयल, गुलज़ार, एकता गांधी,  प्रीति गोयल सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ