माखन चोरी का प्रसंग सुनाया
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । वैशालीनगर, वनविहार मांगीलाल साहू का जय कुआं स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक वृंदावन के रामकृष्ण महाराज ने राम जन्म, राम विवाह तथा कृष्ण जन्म, बाल लीला की कथा सुनाई ।
प्रवक्ता आभा गांधी ने बताया कि कल शुक्रवार को रुक्मिणी विवाह की कथा सुनाई जाएगी । शनिवार को पूर्ण आहुति दी जाएगी साथ ही कथा को विश्राम दिया जाएगा । जगदीश प्रसाद साहू ने बताया कि आज श्रीमती रानी गुप्ता, ललिता त्रिपाठी, पूजा त्यागी ने व्यास पीठ की पूजा की ।
इस अवसर पर मोनिका, मनीषा, कोमल, सतीश गोयल, अमित वर्मा, वृद्धि शंकर व्यास, नेमीचंद साहू, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, सरोज, मंजू सिंहल, अनिल सक्सेना सहित अन्य बन्धु गण एवं मातृशक्ति उपस्थित थे । आखिर में आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ