Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव मनाया

अजमेर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर स्टेशन के गौरवमय इतिहास को उत्सव स्वरूप मनाने हेतु अजमेर स्टेशन पर "स्टेशन महोत्सव" मनाया गया । अजमेर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया गया । 

अजमेर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव मनाया

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार माननीय विधायक अजमेर (दक्षिण) अनीता भदेल के मुख्य आतिथ्य में मण्डल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा व स्वतंत्रता सेनानी  सोमाराम गेहरवाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) अनूप शर्मा  सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अजमेर स्टेशन से संबंधित सवालों की एक क्विज़ का भी आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई । अजमेर स्टेशन भवन की समाकृति का केक भी इस अवसर पर काटा गया और आजादी के प्रतीक गुब्बारे भी उड़ाये गए तथा सुंदर रंगोली भी सजाई गई । महोत्सव के दौरान अजमेर स्टेशन के प्राचीन फोटो व इतिहास की जानकारी सहित स्टेशन से जुड़े कई रोचक फोटो व तथ्यों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव, स्टेशन मैनेजर अवधेश कुमार सहित स्टेशन पर कार्यरत रेलवे स्टाफ, स्कूल छात्र छात्राएं,  बच्चे, कुली, रेल यात्री व आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम मे सेवानिवृत्त व वर्तमान रेल कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। 

सम्मानित होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों में सुनील मोहन जौहरी, एम एल फुलवारी, अरुण गुप्ता, सारिका जैन, आरके सोनी, नवाब जोसेफ, अंकिता सूद, राजेश रॉबिंसन, जयसिंह, मनमोहन राठौड़, रवि पनियार, राजेंद्र चौधरी, एम ए अंसारी, पदम कुमार, अजय जैन, निरंजन वर्मा और संजय काकड़ा शामिल थे। मंच का संचालन रश्मि और संजय काकड़ा द्वारा किया गया। अगली कड़ी में आबू रोड स्टेशन पर 30 जनवरी को स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे मण्डल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने कहा की आधुनिकता व विकास के इस दौर में विरासत को सजोए रखते हुए अजमेर स्टेशन पर लगातार यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । अजमेर मंडल उत्तर पश्चिम रेलवे का महत्वपूर्ण मंडल है जिसमें अजमेर स्टेशन सबसे प्रमुख स्टेशन है। गौरवशाली अतीत और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली  राजपूताना-मालवा रेलवे का निर्माण सन्  1870 में शुरू किया गया था। दिल्ली-रेवाड़ी लाइन का निर्माण सन्  1872 में और रेवाडी-अजमेर (मदार-अजमेर) का निर्माण सन्  1875 में और अजमेर-अहमदाबाद लाइन का निर्माण 1881 में हुआ। वर्तमान स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण वर्ष 1900 में किया गया था ।   अजमेर मंडल सन्  1956 में मुख्य रूप से मीटर गेज प्रणाली पर अस्तित्व में आया। मदार से अजमेर तक मीटर गेज का ब्रॉड गेज में रूपांतरण सन् 1995 में पूरा हुआ। यात्री सेवा के 125 गौरवशाली वर्षों मे अजमेर स्टेशन मीटर गेज के भाप के इंजन से लेकर ब्रॉड गेज की वंदेभारत एक्स्प्रेस के इलेक्ट्रिक इंजन तक के दौर का गवाह रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ