अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के जनक मेल्विन जॉन्स के 146 वें जन्मदिन पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा सेवा कार्य किया गया ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायन रमेश मधु लखोटिया के सहयोग से कोटड़ा स्थित विशेष बच्चों के स्कूल शुभदा में बच्चों के साथ भोजन कर गेम्स खेले । उनके साथ नाच गाने पर थिरके। इससे पूर्व नन्हे बच्चों ने अतिथियों का तिलक लगा कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन त्रिलोक गोयल, मधु लखोटिया, लायन शशि गोयल, राजेंद्र गांधी सहित अन्य मौजूद थे । विद्यालय व्यवस्थापक अपूर्वा सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ