Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी युवा संगठन ने किया सेवा कार्य

सिंधी युवा संगठन ने किया सेवा कार्य

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजय नगर निवासी ग़रीब महिला लंबे समय से काफी बीमार चल रही है। जिसके घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है जिसे इलाज के लिए दवाइयां की आवश्कता थी। उन्होंने सिंधी युवा संगठन से मदद की गुहार की जिस पर संगठन के कुमार लालवानी, रवि मोत्यानी, अजमेर केमेस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र मुरजानी के सहयोग से ग़रीब महिला को उनके घर जाकर लगभग 3700 रुपये की दवाइयां उपलब्ध करवाई। इस सेवा कार्य में गायक वासुदेव सोनी और बीमार महिला की पुत्री जया तेजवानी उस्थित रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ