Ticker

6/recent/ticker-posts

सातदिवसीय भागवत कथा का विश्राम

सातदिवसीय भागवत कथा का विश्राम

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
वृंदावन के कथावाचक रामकृष्ण महाराज ने वैशालीनगर, वनविहार मांगीलाल साहू का कुआं स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कहा कि भागवत कथा संपूर्ण वेदों का निचोड़ है। इसमें जीवन की हर समस्या का हल है । जिसने भी भागवत को अपने जीवन में उतारा वह भवपार हो गया । महाराज ने आज कृष्ण द्वारका के राजा बनने द्वारकाधीश तथा मणी, जामवंत और जामवन्ती सत्यभामा , कालिंदी तथा संगरासूर, सोलह हजार एक सौ  रानियों की कथा सुनाई । प्रवक्ता आभा गांधी ने बताया कि कल रविवार को सुबह 9:15 बजे नौ जोड़ो के साथ हवन एवं यज्ञ होगा एवं पूर्णाहुति होगी । तत्पश्चात 11.30 से आम भंडारा होगा । श्रीमद् भागवत कथा का आज विश्राम हुआ ।  हवन यज्ञ में यजमान एवं कालोनीवासियों ने भाग लिया एवं आहुति दी । रीना गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रवासियों, भक्तों, श्रद्धालुओं ने भीगी पलकों एवं प्रसन्नता के साथ कथावाचक महाराज एवं श्रीमद्भागवत पोथी को विदाई दी ।  

इस अवसर पर सतीश गोयल, जगदीशप्रसाद साहू, चंद्रप्रकाश, राजेंद्र गांधी,  ललिता त्रिपाठी , बाबूलाल साहू , मोनिका, सरोज, पूजा त्यागी , प्रेमव्यास ,  बीना मितल, मीरा गोयल, आभा गांधी,  मनीषा, कोमल,  अमित वर्मा, वृद्धि शंकर व्यास, नेमीचंद साहू  सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ