अजमेर (अजमेर मुस्कान)। काडियोलॉजिस्ट डॉ गौरव चौहान ने मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं शुरू कर दी हैं।
एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल ने बुके भेंट कर डॉ गौरव चौहान का स्वागत किया एवं हॉस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने उनका हॉस्पिटल के अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि डॉ गौरव चौहान मूल रूप से अजमेर के रहने वाले हैं। डॉ चौहान ने जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की। सवाई मानसिंह आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय जयपुर से एमडी की उपाधि प्राप्त की। डॉ चौहान के दो शोध पत्र जिनमें एक अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन से 2021 में तथा दूसरा जनरल ऑफ अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी से प्रकाशित हुआ है।
डॉ गौरव एम्स ऋषिकेश और मार्स हॉस्पिटल रेवाड़ी हरियाणा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आप फिजिकल पेसिंग, सीआरटीडी, आईवीएल, रोटा, पेरीफेरल एंजियोप्लास्टी, डीवीटी के लिए एंजियोजेट सहायक थ्रोम्बेक्टोमी आदि हृदय संबंधित बीमारियों के निदान में दक्षता रखते हैं।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल, सार्थक मित्तल ने डॉ गौरव चौहान को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, डिप्टी जनरल मैनेजर विजय राका, वाइस प्रेसीडेंट ऑपरेशन डॉ विद्या दायमा,सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ