Ticker

6/recent/ticker-posts

विरोध से घबराना नहीं चाहिए : भदेल

विरोध से घबराना नहीं चाहिए : भदेल

अजयमेरु प्रेस क्लब का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह संपन्न

विरोध से घबराना नहीं चाहिए : भदेल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लोकतांत्रिक तरीके से संचालित किसी भी संस्था में विजयी पक्ष तथा पराजित पक्ष में विरोध होना आम बात है , उससे घबराना नहीं चाहिए। राजनीति में अक्सर ऐसे विरोध और उतार-चढ़ाव हम देखते हैं और उनका सामना करते हैं। जहां चुनाव हैं वहां विरोध होता ही है। यह बात अजमेर दक्षिण क्षेत्र से पांचवीं बार की विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री अनिता भदेल ने अजयमेरु प्रेस क्लब के नववर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल की ओर से आयोजित अध्यक्षीय भोज के मौके पर कही। अजयमेरु प्रेस क्लब के 24 वर्ष पूर्ण कर रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने पर उन्होंने इस लंबे सफर के तमाम उतार चढ़ावों को याद करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जिस तरह अजयमेरु प्रेस क्लब ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, वह अनूठी मिसाल है। उन्होंने किसी भी तरह के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने का वादा किया। 

इस मौके पर कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह रलावता ने सभी वरिष्ठ पत्रकारों के सहयोग को अपने राजनीतिक करियर के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने अजयमेरु प्रेस क्लब की तरक्की और सृजनात्मक गतिविधयों की सराहना करते हुए अपनी तरफ से 51 हज़ार रुपए का योगदान देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब भी जाते हैं, वहां भी अजयमेरु प्रेस क्लब का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन ने कहा कि इतनी बड़ी संस्था को इतने वर्षों से सफलता से चलाना आसान नहीं है। कई बार मतभेद होते हैं, मगर मनभेद नहीं होने चाहिए, इसका ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह 24 वर्ष से क्लब के सदस्य व पदाधिकारी हर कार्यकाल में नए नए आयोजन करके क्लब को ऊंचाई प्रदान कर रहे हैं, ऐसा आगे भी होता रहेगा। उन्होंने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जो पत्रकार अब तक नहीं जुड़े हैं उन्हें जुड़ना चाहिए ।उन्होंने उम्मीद जताई कि अजयमेरु प्रेस क्लब की   नई कार्यकारणी उसे और ऊंचाई देगी। 

इस मौके पर क्लब अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने कहा कि अजयमेरु प्रेस क्लब के सभी सदस्य श्रमजीवी पत्रकार हैं । ज्यादातर सदस्य अधिस्वीकृत पत्रकार हैं । क्लब के सद्स्यों में राजस्थान पत्रिका, दैनिक नवज्योति में रहे और दैनिक भास्कर में कार्यरत पत्रकार शामिल हैं । इसके अलावा पाक्षिक अखबार के श्रमजीवी पत्रकार भी अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्य हैं । उन्होंने बताया कि अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्य श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम, 1955 के अंतर्गत दी गई परिभाषा की कसौटी पर खरे उतरते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि जो व्यक्ति स्वयं को पत्रकार बताता है उसे प्रमाण पत्र तो देना ही पड़ेगा ।

 पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्लब को लेकर फैली भ्रांतियों व अफवाहों पर स्थिति स्पष्ट कर 24 वर्षों के संघर्ष का उल्लेख किया। इससे पूर्व  उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने अजयमेरु प्रेस क्लब के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 

https://youtube.com/shorts/i1KZFFs4oYk?feature=share

कायर्क्रम के दौरान मुख्य अतिथि अनिता भदेल तथा विशिष्ठ अतिथि महेंद्र सिंह रलावता ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। प्रताप सिंह सनकत ने सभी का संक्षिप्त परिचय दिया। 

इस मौके पर बड़ी संख्या में क्लब सदस्य, उनके परिजन, पत्रकार व शहर के विशिष्ट लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ