Ticker

6/recent/ticker-posts

एक शाम हेमू कालाणी के नाम कार्यक्रम 20 को

एक शाम हेमू कालाणी के नाम कार्यक्रम 20 को

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
वैशाली सिंधी सेवा समिति एवं श्री झूलेलाल सेवा मंडली के संयुक्त तत्वाधान में  झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर में 20 जनवरी को शाम 6 बजे अमर शहीद हेमू कालाणी के 82 वे बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम हेमू कालाणी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । 

महासचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर देश भक्ति गीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा अमर शहीद हेमू कालानी के चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दीप जलाए जाएंगे और हेमू कालानी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।

मशहूर गायक होतचंद मोरयानी, पूनम गीतंजलि, हरीश मसंद द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे ।  आजादी के आंदोलन में सिंध के सपूत शहीद हेमू कालाणी को 21 जनवरी 1943 में अंग्रेजों द्वारा वीर सपूत को फांसी पर चढ़ा दिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ