अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयनगर मे सिंधी शिक्षा मित्रों की परीक्षा कराने सम्बन्धी बैठक की गई l भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तिर्थानी, अजमेर प्रदेश अध्यक्ष महेश टेकचंदानी, सुपरवाइजर खूबचंद भागचंदनी द्वारा अजमेर के शिक्षा मित्रों के साथ अजयनगर मंदिर परिसर में 12 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान और परीक्षा के दिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 100 प्रतिशत हो पर विशेष जोर दिया ।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि बैठक मे शिक्षा मित्र भारती दरवानी, ईशा सोनी. लक्ष्मी माखीजानी, मयूर लालवानी, गोदावरी माखीजानी, हर्षा छतवानी, अनीता मोटवानी आदि उपस्थित थे l
0 टिप्पणियाँ