अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान की ओर से वीर सपूत हेमू कालाणी के 81वें बलिदान दिवस 21 जनवरी 2025 को राज्य भर में सभी ईकाईयों की ओर से सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से अनेकों देशभक्ति आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
गुवालानी ने कहा कि प्रदेश की ओर से हेमू कालाणी का जीवन परिचय फोल्डर, रंगीन बैनर व विद्यार्थियों को जोडने के लिये रंगभरो प्रतियोगिता के लिये शीटों को तैयार कर वितरित किये जा रहे हैं जिसमें अजमेर महानगर से 500से अधिक और प्रदेश में 5000 से भी ज्यादा विद्यार्थी सम्मिलित होगें। कार्यक्रम के लिये जिला मंत्री रमेश वल्लीरामानी व इकाई अध्यक्ष नरेंद सोनी को जिम्मेदारी दी गई है।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदानी ने बताया कि बलिदान दिवस के कार्यक्रमों में पूर्व संध्या पर दीपदान, और बलिदान दिवस पर देशभक्ति गायन के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिसमें शिक्षाविद, साहित्यकार, पत्रकारों के मार्गदर्शन के साथ संत महात्माओं के आशीवचन भी प्राप्त होगें।
संभाग प्रभारी मोहन तुलसियानी ने बताया कि इसी दिन क्रांतिकारी रासबिहारी बॉस की पुण्य तिथि पर उनको भी श्रृद्धासुमन अर्पित किये जाये।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तीर्थानी, नरेंद्र बसरानी, मोहन तुलसियानी, मोहन कोटवानी, महेश टेकचंदानी, रमेश वल्लीरामानी, कमलेश शर्मा, नरेंद्र सोनी,सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ