Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉयन्स ओलम्पियाड-2025 का शुभारम्भ

लॉयन्स ओलम्पियाड-2025 का शुभारम्भ

सेवा के साथ भ्रातृत्व भाव ही लॉयन्स  की पहचान

लॉयन्स ओलम्पियाड-2025 का शुभारम्भ

कुचामनसिटी (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के लॉयन्स ओलम्पियाड-2025 का शुभारम्भ भव्यता एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि तीन दिवसीय ओलम्पियाड का आयोजन  12 जनवरी तक होगा, जिसमें लॉयन प्रान्त 3233-ई-2 की टीमें शामिल होंगी। इस दौरान बेडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, गायन एवं क्रिकेट मैच होंगे। 

ओलम्पियाड के शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार, विशिष्ट अतिथि कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा थे। शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता प्रान्तीय सचिव सुभाष रांवका ने की। मंच संचालन प्रान्तीय पीआरओ लायन हेमराज पारीक एवं लायन अजय कुमार शर्मा ने किया। प्रतियोगिता के दौरान लॉयन प्रान्तपाल श्यामसुन्दर मंत्री के नेतृत्व में हुए इस भव्य आयोजन से खिलाड़ियों में जोश भरा हुआ था ।   इससे पहले लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी के पदाधिकारी लायन मनोहर पारीक, लायन शुभम मण्ढावाला, लायन चेतन खालड़का, लायन संजय रांवका, क्लब सचिव लायन कृष्ण कुमार टेलर, लायन मुकेश डालुका, लायन बाबुलाल मांधनिया, लायन जयप्रकाश बंसल, क्लब अध्यक्ष लायन मनोज अग्रवाल, लायन नरेन्द्र शर्मा, लायन श्यामसुन्दर सैनी, लायन श्यामसुन्दर खोखरिया, लायन मनमोहन अग्रवाल, लायन राजेश जैन ने समागत अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। तत्पश्चात अतिथियों ने प्रथम मैच के खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा टॉस किया। ओलम्पियाड के पहले दिन केवल क्रिकेट मैच हुए। इसी क्रम में पहला मैच परबतसर रॉयल स्ट्राइकर एवं जोधपुर वेरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें परबतसर टीम विजयी रही। इसी प्रकार लियो क्लब मकराना ने  लियो क्लब कुचामनसिटी को मात दी, लॉयन्स क्लब श्योगंज स्टाईकर ने मकराना लॉयन्स को,  नागौर ब्लॉस्टर (गोटन शताब्दी) ने लायंस क्लब आबूरोड को, नागौर ब्लॉस्टर ने जोधपुर वॉरियर्स को मात दी ।  प्रतियोगिता में कुचामन कॉलेज प्रबन्धन का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के मैच कुचामन महाविद्यालय, राजकीय स्टेडियम एवं मारवाड़ महाविद्यालय के खेल मैदानों में खेले गए। इस दौरान कुचामन महाविद्यालय के प्राचार्य पूरण सिंह गुर्जर का भी विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ