Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस फेलोशिप टूर 10 को वियतनाम जाएगा

लायंस फेलोशिप टूर 10 को वियतनाम जाएगा

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर के सदस्यों का दल फेलोशिप टूर पर 10 जनवरी से 8 दिन के लिए वियतनाम जाएगा । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायन सदस्यों में आपसी सहयोग एवं भ्रातत्व भावना के उद्वेश्य को लेकर प्रतिवर्ष फेलोशिप टूर का आयोजन किया जाता है। उसी क्रम में 64 लायन सदस्यों का ग्रुप 8 दिन के लिए वियतनाम जाएगा । कार्यक्रम संयोजक लायन अशोक जैन ने बताया कि टूर पर जाने वाले लायन साथी वहां के दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करेंगे । वहां की संस्कृति को जानने का अवसर मिलेगा । यात्रा के लिए आवश्यक जानकारी देने एवम आमंत्रित सुझावों पर चर्चा के लिए  एक मीटिंग वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में आयोजित की गई । यात्रा पर जाने वाले सभी लायन सदस्य उपस्थित थे, उन्हें यात्रा संबंधी किट एवं उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराई गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ