Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस फेलोशिप टूर का अजमेर आगमन पर स्वागत

लायंस फेलोशिप टूर का अजमेर आगमन पर स्वागत

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर के सदस्यों का दल फेलोशिप टूर 8 दिन के लिए वियतनाम गया था । जिसका अजमेर आगमन पर दल का स्वागत किया गया ।  डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायन सदस्यों में आपसी सहयोग एवं भ्रातत्व भावना के उद्वेश्य को लेकर प्रतिवर्ष फेलोशिप टूर का आयोजन किया जाता है। उसी क्रम में 64 लायन सदस्यों का ग्रुप 8 दिन के लिए वियतनाम गया था । कार्यक्रम संयोजक लायन अशोक जैन ने बताया कि टूर पर जाने वाले लायन साथी वहां के दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया । वहां की संस्कृति को जानने का अवसर मिला । एक दूसरे के रीति रिवाजों को जानने का प्रयास किया गया । यात्रा के सहसंयोजक लायन अशोक पंसारी एवं लायन अनिल गोयल बाड़मेरी ने बताया कि यात्रा के दौरान महिलाओं ने संकट चतुर्थी का व्रत रखकर पूजा पाठ भी किया। सभी सदस्यों ने यात्रा को अच्छे से एंजॉय किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ