अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार से पांच दिवसीय उद्यमशीलता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्राप्त कर चुके तथा द्वितीय वर्ष में तकनीकी प्रशिक्षण कौशल प्राप्त कर रहे 30 युवाओं को सफल व्यवसायी बनाने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे भविष्य में युवा सफलतापूर्वक व्यवसाय प्रारंभ कर सके।
प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के कार्यक्रम के उद्देश्य, महत्व तथा लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही प्रशिक्षण किट का वितरण भी किया गया। जिला कौशल सलाहकार निखिल कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को सफल उद्यमी बनकर नौकरी लेने वालों की बजाय नौकरी देने वालों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के उपनिदेशक श्री अनिल कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की महत्वता बताते हुए प्रशिक्षुओं को करियर में उद्यमिता के प्रति सकारात्मक सोच के साथ इसे प्रथम विकल्प के तौर पर चुनने के लिए ज्ञानवर्धन किया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम समन्वयक समूह अनुदेशक राधेश्याम तथा उपप्राचार्य गामिनी शर्मा ने प्रशिक्षण के शेड्यूल, विषय वस्तु, मूल्यांकन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में महिला प्रशिक्षुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा सफल उद्यमी बनने के गुर सिखने के लिए महिला प्रशिक्षुओं की संख्या पुरुष प्रशिक्षुओं से अधिक रही। इससे ज्ञात होता है कि आधुनिक समय में महिलाएं नौकरी के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्रा में भी आगे बढ़ने के लिए उत्साहित हैं। यह समाज में आ रहे हैं एक सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा करता है।
0 टिप्पणियाँ