किसानों तक पहुंचाए नवीनतम तकनीक एवं ज्ञान : राठौड़
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला स्तरीय कृषि समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें किसानों तक नवीनतम तकनीक एवं ज्ञान पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2024-25 के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति, जिला स्तरीय शिकायत निराकरण समिति तथा जिला स्तरीय कृषि समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री संजय तनेजा द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। एडीएम राठौड़ ने कहा कि विभाग को किसानों के साथ लगातार सम्पर्क में रहना चाहिए। किसानों तक नवीनतम तकनीकी ज्ञान एवं जानकारी पहुंचाने में विभाग का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है। उन्होंने सॉयल हैल्थ कार्ड संबंधित जानकारी अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कृषि के क्षेत्र में हुए परिवर्तनों को भी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। सामान्य किसान को प्रगतिशील किसान बनाने के लिए कृषि विकास केन्द्र का समय-समय पर किसानों का भ्रमण करवाया जाए। किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने के लिए कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) का कार्यक्षेत्र बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इससे लघु एवं सीमान्त कृषकों को लाभ मिलेगा।
एडीएम राठौड़ द्वारा बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। कृषि विभाग में तारबन्दी योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में 750 कृषकों (300000 मीटर) के भौतिक एवं राशि रु 325.20 लाख के वित्तीय प्रावधान के विरुद्ध 1055 कृषकों के लिए प्रशासनिक जारी करते हुये 1036 कृषकों की राशि रू. 344.09 लाख. की मय लम्बित देनदारी वित्तीय स्वीकृति जारी कर भुगतान संबंधित कार्यवाही की गई है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा वर्ष 2024-25 में की गई बजट घोषणाएं वर्मी कम्पोस्ट स्थाई ईकाई निर्माण, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण के लिए जिलों मे यूनिट एवं लैब की स्थापना एवं एग्रीक्लीनिक की स्थापना संबंधित जानकारी दी गई।
उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बजाज अलाईन्स कम्पनी को गत वर्षों के अवितरित बीमा क्लेम के अतिशीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया। बैंको द्वारा की गई त्राुटियों के कारण अतिरिक्त देय बीमा दावों के परीक्षण एवं निस्तारण के लिए कृषि आयुक्तालय से 29 प्रकरण प्राप्त हुए है। इन पर जिला स्तरीय शिकायत निराकरण समिति में विचार विमर्श किया गया। अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक को प्रकरणों का निस्तारण कर किसानों को बीमा क्लेम दिलाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक मे उपनिदेशक उद्यान के.पी. सिंह राजावत, उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक उषा चितारा, सहायक लीड बैंक अधिकारी मीरा मित्तल, कृषि अनुसंधान अधिकारी नरेंन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक कृषि सांख्यिकी गिरिराज प्रजापत, सहायक निदेशक कृषि सांख्यिकी भरत जैन, सहायक निदेशक कृषि सौरभ गर्ग, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड शिल्पी एवं बजाज एलायन्स के रंजीत कुमार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ