अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भोलेश्वर मंदिर ट्रस्ट भोलेश्वर मंदिर, वैशाली नगर में आज मकर संक्रांति के उपलक्ष शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा अध्यक्ष गोवर्धन दास मोतियानी के सानिध्य मे कराई गई ।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि ओमप्रकाश शर्मा, और मोटुमल प्रेमचंदानी द्वारा दी गई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा पंडित शंकर लाल दाधीच द्वारा हवन व मंत्रोच्चार कर करवाई गई। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व 101 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा वैशाली नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई मंदिर पहुंची, उसके बाद हाथ प्रसादी का वितरण किया गया।
मंदिर के मुख्य सेवादार ओमप्रकाश हीरानंदानी ने बताया कि सांय मंदिर में पोष बड़े का अयोजन किया गया। और महाआरती की गई ।
इस अवसर पर सचिव राजेंद्र लालवानी, दयाल प्रियानी, हासाराम, किशनलाल बाकलीवाल, जयप्रकाश मंघाणी, होतचंद मोरयानी, सुमन शर्मा, मंजू लालवानी, रीमा दौलतानी, चाँदवानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ