Ticker

6/recent/ticker-posts

न्यायाधिपति देवेंद्र कच्छवाह का अजमेर पधारने पर किया अभिनंदन

न्यायाधिपति देवेंद्र कच्छवाह का अजमेर पधारने पर किया अभिनंदन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मंगलवार को न्यायाधिपति देवेंद्र कच्छवाह अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जयपुर सदस्य लियाकत अली के अजमेर पधारने पर न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अजमेर के अध्यक्ष न्यायाधीश जिला आयोग अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, सदस्य दिनेश चतुर्वेदी, सदस्य जयश्री शर्मा,कोर्ट रीडर मनीष जैन,रमेश वाधवानी,निजी सहायक केसर सिंह, झब्बर सिंह, राजेश बैरवा, हितेश शर्मा, डाल चंद, भगवान सिंह सहित अन्य स्टॉप ने उनका राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा बंधन वो पुष्प बुके  भेंट कर अभिनंदन किया ।  इस मौके पर उन्होंने अजमेर में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सर्किट बेंच व जिला आयोग का निरीक्षण कर जायजा लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ