अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब दरबार ट्रस्ट की ओर से सिलाई मशीन भेंट की गई। दरबार के मुख्य सेवादार फ़तनदास जी ने बताया कि आज साई दांदूराम साहिब जी के वार गुरुवार को मदार निवासी कुसुम जैसवाल को अपने घर व बच्चो के लालन पालन हेतु स्व रोज़गार के लिए सिलाई मशीन भेंट की गई।
नानक गजवानी ने बताया कि स्वामी दांदूराम साहिब दरबार की ओर से समय समय पर निर्धन परिवार को सहायता की जाती है, पिछले महीने भी स्वामी दांदूराम दरबार ट्रस्ट की ओर से 70 निर्धन परिवार को कम्बल बाटे गए थे व निःशुल्क चिकित्साशिविर भी लगाये जाते हैं। साई की आश्रीवाद से आगे भी सेवा कार्य जारी रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ