Ticker

6/recent/ticker-posts

जतोई दरबार : जरूरतमंद परिवारों को कंबल और तिल के लड्डू किये वितरित

जतोई दरबार : जरूरतमंद परिवारों को कंबल और तिल के लड्डू किये वितरित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सर्दी के प्रकोप को देखते हुए स्वामी दांदूराम साहिब दरबार ट्रस्ट की ओर से जरूरतमन्द परिवारो को कम्बल व दरबार का प्रसाद तिल के लड्डू वितरण किये गए। 

दरबार के मुख्य सेवादार फ़तनदास ने बताया कि नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब दरबार ट्रस्ट की ओर से तोपदड़ा स्थित गरीब बस्ती में स्थानीय वार्ड 59 के पार्षद रणजीत सिंह की उपस्थिति में 78 जरूरतमन्द परिवारों को कम्बल व दरबार साहिब का प्रसाद तिल के लड्डू बाटे गये। नानक गजवानी ने बताया कि समय समय पर दरबार की ओर से जरूरत मन्द परिवारों की सहायता की जाती है। दिसम्बर माह में भी मदार में कम्बल व प्रसाद बाँटा गया व स्व रोज़गार हेतु महिला को सिलाई मशीन भेंट की गई थी।

सेवा कार्य मे नंद किशोर नरुका, मुकेश माली, करण कनजोनिया,सेवादार राजेश खटवानी, नंद किशोर सखरानी, राहुल थावरानी, मनोज झामनानी, नानक गजवानी, डॉ वर्षा व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ