अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जेएलएन चिकित्सालय में व्हील चेयर उपलब्ध कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी के द्वारा निर्देश प्रदान किए गए। सभी जरूरतमंदों को ट्रॉली-व्हील चेयर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में अधीक्षक जेएलएन अस्पताल से जानकारी मांगी। सचिव द्वारा भण्डार में संसाधनों की उपलब्धता होते हुए भी आमजन को हो रही परेशानी के संबंध में नाराजगी व्यक्त की एवं निःशक्तजनों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के लिए काउंटर लगाने एवं ट्रॉली उपलब्ध कराने के लिए साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश प्रदान किए गए।
0 टिप्पणियाँ