Ticker

6/recent/ticker-posts

हेमू कालाणी के चित्र पर रंगभरो प्रतियोगिता का शुभारंभ

हेमू कालाणी के चित्र पर रंगभरो प्रतियोगिता का शुभारंभ

विजेताओं का 21 जनवरी को होगा सम्मान

बलिदान दिवस पर होगें देश भक्ति के कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान) वीर बलिदानी हेमू कालाणी के 82वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में भारतीय सिन्धू सभा, राजस्थान न्यास की ओर से विद्यार्थियों के लिये शीट व जीवन परिचय फोल्डर उपलब्ध करवाकर रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कक्षा आठवीं तक अवकाश होने के कारण कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया है। महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि विजेता विद्यार्थियों को 21 जनवरी को विद्यालयों में आयोजित देशभक्ति कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।

स्वामी सर्वानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ शुभारंभ 

मातृशक्ति अध्यक्ष रूकमणी वतवाणी ने बताया कि विद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को षीट उपलब्ध करवाई गई एवं जीवन परिचय के फोल्डर भी वितरित किये गये। विद्यार्थियों ने मनमोहक रंग भरो प्रतियोगिता में भाग लिया। हरीसुन्दर बालिका विद्यालय, संत कवंरराम उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद अविनाश महेश्वरी विद्यालय व मेडीटेटिव उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजयनगर में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मनीष गुवालाणी, रमेश वलीरामाणी, नरेन्द्र बसराणी, नरेन्द्र सोनी व विद्यालय की श्रीमति प्रियंका पंजवाणी, सीमा रामचंदाणी, भारती शिवदासाणी, भारती टेकेचंदाणी, अमित गोयल, मुकेश शर्मा उपस्थित थे।

दाहरसेन स्मारक पर पूर्व संध्या पर होगा दीपदान 

संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि वीर बलिदानी हेमू कालाणी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या 20 जनवरी को शाम 6 बजे से सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर हिंगलाज माता पूजन व हेमू कालाणी मूर्ति पर दीपदान का कार्यक्रम रखा गया है, जिसके संयोजक कैलाश लखवाणी होगें।

21 जनवरी को देशभक्ति आधारित कार्यक्रम  

जिलाध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि हेमू कालाणी के 82वें बलिदान दिवस 21 जनवरी को सुबह 8:30 बजे से डिग्गी चौक हेमू कालाणी मूर्ति पर श्रृद्धासुमन अर्पित करने के साथ देशभक्ति आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। अलग अलग विद्यालयों में भी देशभक्ति कार्यक्रम के साथ विजेताओं का सम्मान किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ