Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : शोभा व कलश यात्रा से सदगुरू बाबा ईसरदास साहिब का शताब्दी वर्सी महोत्सव का भव्य शुभारंभ

अजमेर : शोभा व कलश यात्रा से सदगुरू बाबा ईसरदास साहिब का शताब्दी वर्सी महोत्सव का भव्य शुभारंभ

स्वामी अशोकानन्द द्वारा श्री रामकथा का विधिवत पूजन से हुई प्रारम्भ

अजमेर : शोभा व कलश यात्रा से सदगुरू बाबा ईसरदास साहिब का शताब्दी वर्सी महोत्सव का भव्य शुभारंभ

रामलीला के मंचन से श्रद्धालु हुये भाव विभोर  

अजमेर : शोभा व कलश यात्रा से सदगुरू बाबा ईसरदास साहिब का शताब्दी वर्सी महोत्सव का भव्य शुभारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयनगर स्थित बालाजी मन्दिर परिसर से विशाल शोभायात्रा संत महात्माओं व मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ। बाबा ईसरदास साहिब के शताब्दी महोत्सव पर भव्य शुभारम्भ की जयकारों व धर्म ध्वजा फहराते हुये कलश यात्रा अजयनगर के अलग अलग मार्गों से होते हुये ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम पर समापन हुआ। जगह जगह सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने स्वागत पुष्पवर्षा व प्रसाद वितरण कर किया। पण्डित राजू महाराज ने भी पीपलेश्वर महादेव आरती का पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। प्रातः काल महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, महंन्त स्वरूपदास व संत महात्माओं के सानिध्य में आश्रम स्थान पर रामायण का मूल पाठ का विधिवत पूजन कर 21 ब्राहमणों द्वारा पाठ का किया गया।

श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ

स्वामी अशोकानन्द ने श्रीराम कथा के प्रसंग सुनाते हुये कहा कि महाराज ने कहा कि महादेव बनने के लिए विष पीना पड़ता है और जब विश्व गले के अंदर उतरता है तो वह विश्राम बन जाता है, संतो की दृष्टि जहां पड़ जाए जिस जगह पड़ जाए उसका जीवन धन्य हो जाता है। प्रथम दिवस रामकथा में भगवान शिव व सृष्टि पर प्रसंग सुनाए गए। कथा दोपहर 2.30 सेे 5.30 बजे तक किया जाएगा। 24 पण्डितों की मण्डली द्वारा व्यवस्था की गई। भण्डारे की सेवा हरी सेवा सनातन उदासीन आश्रम भीलवाड़ा के सहकार से हुआ।

लाइव टेलिकास्ट व एलईडी पर भी व्यवस्था

आश्रम से जुड़े भक्तों के लिए कथा स्थल पर हॉल के अलावा बाहर बड़े पाण्डाल में एलईडी की व्यवस्था की गई है, जिसमें माताएं व बहने बैठकर कथा का श्रवण कर रहीं है। वहीं दुसरी तरफ आश्रम के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है, जिससे देश-विदेश में रहने वाले सनातनी भी आनन्द उठा सकते है।

रामलीला का मंचन

संत गौतम सांई ने बताया कि रामलीला का मंचन उतरप्रदेश वृन्दावन से श्री करूणामयी रामलीला मण्डल के कलाकार व पण्डित द्वारा प्रथम दिवस पर रामलीला में रामजन्म से पूर्व भगवान विष्णु व नारद का संवाद किया गया। वहीं भगवान श्रीराम के प्रदर्शनी भी रखी गई है, रामलीला रोजाना 11 जनवरी तक रात्रि 8 से 10 बजे तक होगी।

11 जनवरी तक श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ व रामलीला का मंचन निरंतर जारी रहेगा। 11 व 12 जनवरी को देश भर से आये संत महात्माओं का धर्म संसद व संत दर्शन के साथ 13 जनवरी को यज्ञ अनुष्ठान, संत आर्शीवाद, समाधि पूजन, आरती प्रार्थना, पल्लव का  आयोजन किया जायेगा।

संतो का मिला आर्शीवाद: महामण्डलेश्वर हंसराम उदसीन के तीर्थराज पुष्कर के महन्त हनुमानराम, किशनगढ़ से महन्त श्यामदास, सतना महन्त खिमयादास, रीवा से स्वामी हंसदास, संत स्वरूपदास, हरिद्वार से महंत गंगादास, सहित अजमेर के श्रीराम विश्वधाम के महन्त अर्जुनदास, तुलसी किशनधाम के स्वामी ईसरदास, संतदास, मनोहरदास, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास सहित संत महात्मा सम्मिलित थे।

समारोह में विधायक अनिता भदेल, कवंल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, नरेन शाहणी भगत, मोहन लालवाणी, महेश हिंगोराणी, पार्षद हेमलता खत्री, रश्मि हिंगोराणी, रमेश चेलाणी, शंकर सबनाणी, कन्हैयालाल खानचंदाणी, राजू किशनानी, नरेन्द्र बसराणी, घनश्याम आडवाणी, वर्षा बादलाणी, रिया ज्ञानाणी, वीना बदलाणी, जितेन्द्र रंगवाणी, हरिकिशन टेकचंदाणी, रूकमणी वतवाणी, भीष्म मोदियाणी, प्रकाश मूलचंदाणी, अजीत पमनाणी, रमेश मूलचंदाणी, राम बालवाणी, दीपक बालाणी, रमेश कलयाणी, कुमकुम छतवाणी, के.टी. वाधवाणी, भगवान साधवाणी,घनश्याम भगत, अशोक मंगलाणी, चन्द्रप्रकाश भगत सहित वीसनगर, कोटा, जोधपुर, जयपुर, अहमदाबाद, भीलवाडा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ