जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। लांयस क्लब जोधपुर मारवाड़ द ग्रेट की ओर से लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री की सद्भावना यात्रा संपन्न कराई गई ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब की सेवा गतिविधियों, सेवा कार्यों, भावी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा कराई गई । ध्वज वंदना लायन रीटा जैन ने पढ़ी । क्लब अध्यक्षा लायन मंजूला अरोड़ा ने स्वागत उद्बोधन दिया । मंच संचालन लायन नीतू विधानी द्वारा किया गया । सचिव लायन दुर्गेश नंदिनी ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । लायन संगीता गौड़ ने गत छःमहीने की रिर्पोट सदन में पेश की । कोषाध्यक्ष लायन कांता रामावत ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । लायन गोपी केसवानी ने प्रांतपाल को प्रदान किए गए अभिनंदन पत्र का वाचन किया । लायन मंजू जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस दौरान प्रांतपाल के हाथों विभिन्न सेवा गतिविधियां आयोजित की गई ।
इस अवसर पर संम्भागीय अध्यक्ष लॉयन किरण बिहानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन सुनील जैन, केबिनेट मेम्बर लायन संगीता पारख, लायन नीलम डागा, लायन रिता सेन, लायन डॉ नीता त्रिवेदी, लायन योगिता टॉक, लायन सुरभि चौधरी, लायन मीनाक्षी अरोड़ा, लायन नीता द्विवेदी, लायन वंदना सोनी, लायन इंदु शर्मा, लायन सुनिता गांधी, अन्य क्लबो से पधारे पदाधिकारियों सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ