अजमेर (अजमेर मुस्कान) । राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे वैशालीनगर स्थित अर्बन हाट बाजार में आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि बालिकाओं को उनके अधिकारों, सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने के उद्वेश्य से रंगोली बना कर आमजन को बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल की बालिकाओं द्वारा रंगोली बनाई जाएगी । जिसमें बालिकाओं के अच्छे जीवन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा । अरबन हाट बाजार में चल रहे खादी मेले में आने वालो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देंगे ।
0 टिप्पणियाँ