Ticker

6/recent/ticker-posts

देवनारायण बालिका छात्रावास का हुआ शिलान्यास

देवनारायण बालिका छात्रावास का हुआ शिलान्यास

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
देवनारायण बालिका छात्रावास का शिलान्यास समारोह बुधवार को नसीराबाद में आयोजित हुआ।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक जयप्रकाश ने बताया कि देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा तथा नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा द्वारा नसीराबाद में नवीन देवनारायण बालिका छात्रावास का शिल्यान्यास किया गया। रामगंज स्थित ऊबड़ा का देवड़ा मंदिर में राजस्थान गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों ने भड़ाणा के अध्यक्षीय कार्यकाल की इस उपलब्धि के लिए सार्वजनिक अभिनंदन किया। भगवान देवनारायण जी के मन्दिर में पूजित पांच ईंटों को विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ छात्रावास की भूमि पूजन के दौरान नींव में रखा गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए ओमप्रकाश भडाणा द्वारा देवनारायण बोर्ड की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि भजन लाल शर्मा की सरकार का पहला बजट जनकल्याणकारी एवं संवेदनशील रहा। इसमें प्रदेश में सात स्थानों पर आवासीय विद्यालय, छात्रावास निर्माण की घोषणा की गई। आगामी बजट से पूर्व यह छात्रवास अब धरातल पर फलीभूत हो रहे हैं। यह सरकार की कार्यक्षमता के साथ उसकी कथनी करनी एक होने को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि छात्रावास में ई-लाइब्रेरी और इनडोर खेल सुविधाएं उपलब्ध होगी। इससे बालिकाओं को बेहतर शिक्षा और समग्र विकास का अवसर मिलेगा। भड़ाणा ने यह भी स्पष्ट किया कि देवनारायण बोर्ड प्रदेश के अति पिछड़े समाज को गुणवत्तापूर्ण उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि समाज के समृद्धि और विकास के लिए बेटियों को शिक्षा देना अत्यंत आवश्यक है।


उन्होंने कहा कि छात्रावास के बनने के पश्चात आस-पास के गांवो की 50 छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन व अध्ययन करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इस छात्रावास के निर्माण के लिये राजस्थान सरकार के द्वारा बजट घोषणा 2024-25 में 2.80 करोड रूपये स्वीकृत किए गए है। चालू वित्त्तीय वर्ष में इस छात्रावास का निर्माण कार्य भी चालू हो गया है। अपने उद्बोधन में ओमप्रकाश भडाणा द्वारा नवीन आवासीय देवनारायण बालक छात्रावास 300 बच्चों के लिये जल्द ही नसीराबाद में राजस्थान सरकार से स्वीकृत करवाकर लाभान्वित करने की घोषणा की गई।

नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा की प्रेरणा द्वारा बालिका छात्रावास के लिए भूमि आंवटन करवाई गई थी। इसके परिणामस्वरूप नसीराबाद में देवनारायण बालिका छात्रावास शिल्यान्यास किया गया। देवनारायण बालिका छात्रावास से संबंधित सम्पूर्ण योजना के बारे में अपनी बात रखी।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव, विकास अधिकारी, तहसीलदार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ