Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी ने ली समीक्षा बैठक

किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी ने ली समीक्षा बैठक

जिला स्तरीय कृषि एवं संबद्ध विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी में राजस्थान राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी ने कृषि एवं संबद्ध विभागों के कार्यो की समीक्षा की। 

राजस्थान राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर.चौधरी द्वारा की गई समीक्षा में कृषि क्षेत्र से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। जिले में विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई। किसान हित को केन्द्र मंे रखकर कार्य करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए। सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर लागू करने में अधिकारियों का महत्व है। अधिकारी पूरे उत्साह के साथ प्रत्येक पात्रा किसान तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य हाथ में लिए है। इनके माध्यम से स्थानीय किसानों की आय में वृद्धि होगी। किसानों को मिलने वाली सब्सीडी के आवेदन लगातार ऑनलाईन एप्रूव होते रहने से पेन्डेन्सी नहीं रहेगी। इसी प्रकार सब्सीडी की फाइले भी जांच उपरान्त आगे बढ़ाई जाए। किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें। 

बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक संजय तनेजा ने फार्म पौण्ड, सिंचाई पाइप लाईन, तारबंदी, कृषि यंत्र, बीज उत्पादन एवं वितरण, राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संबंधित विवरण प्रस्तुत किया गया। आत्मा परियोजना निदेशक उपा चितारा द्वारा कृषक प्रशिक्षण, भ्रमण, कृषक पुरस्कार संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी गई। 

उद्यान विभाग के उप निदेशक के.पी. सिंह राजावत द्वारा उद्यान विभाग में कार्यरत प्रमुख गतिविधियां सौलर पम्प संयंत्रा, फव्वारा, ड्रिप एवं मिनि फव्वारा, ग्रीन हाऊस, शेडनेट हाऊस, लॉ टनल, प्लास्टिक मल्च, सामुदायिक जल स्त्रोत, फल बगीचा स्थापना, प्याज भण्डारण एवं पैक हाऊस से अवगत करवाया गया। पशुपालन विभाग से डॉ. सुनिल घीया द्वारा पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना, टीकाकरण, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान, गौशाला अनुदान एवं मंगला पशुधन योजना इत्यादि संबन्धित जानकारी दी गई। 

कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. धर्मेन्द्र भाटी द्वारा प्रगति से अवगत कराते हुए गई। डॉ. दिनेश अरोड़ा कृषि अनुसंधान तबीजी केन्द्र अजमेर की प्रगति से अवगत कराया एवं केन्द्र तबीजी गांव के अनुसंधान केन्द्र के पीछे से गुजर रहे नालों का पक्का निर्माण करवाकर, कृषकों की भूमि में लवणता एवं क्षारियता की समस्या से अवगत कराया। 

डॉ. मनोज कुमार शर्मा उपनिदेशक द्वारा संयुक्त परीक्षण केन्द्र लगाए गए कमल की जानकारी दी गई। रामलाल चौधरी डेयरी विभाग से दुग्ध उत्पादक को उद्योग का दर्जा देने की मुख्यमंत्री कृषक  सहायता योजना, महात्मा ज्योतिबा फूल मण्डी कृत्रिम कल्याण योजना एवं किसान कलेवा योजना संबंधित जानकारी दी। राजीव कनौत उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग द्वारा अल्पकालीन ऋण योजना संबन्धित जानकारी दी गई। शिल्पी जैन जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड द्वारा नार्बाड संबन्धित योजनाएं एवं स्वयं सहायता समुह, एफपीओ एवं विभिन्न महत्वपूर्ण संघटनों पर प्रकाश डाला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ