Ticker

6/recent/ticker-posts

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी, सतोलिया, रस्साकशी, हाऊजी का जमकर उठाया आनन्द

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी, सतोलिया, रस्साकशी, हाऊजी का जमकर उठाया आनन्द

गाजर का हलवा, गर्मागर्म पकौड़े, गजक, रेवड़ी, पाॅपकाॅर्न, मूंगफली का किया रसास्वादन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब का मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया । सभी सदस्य और हमसफ़र परिवार से जुड़ी महिलाओं का टर्निंग प्वाइंट स्कूल के परिसर में जमावड़ा लगा । 

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को मकर संक्रांति पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं । इसके बाद विभिन्न खेल आयोजित किए गए । प्यारे मोहन त्रिपाठी और फरहाद सागर ने जमकर पतंगबाजी की । सदस्यों ने एक दूसरे से मनोरंजक पेच लड़ाए । इसके बाद सदस्यों ने पारम्परिक खेल सतोलिया खेला । इस खेल के दौरान कई सदस्यों की अच्छी खासी भाग-दौड़ हो गई । मैदान छोड़ने से पहले ऐसे सभी सदस्यों को बदन दर्द की शिकायत हुई । सत्यनारायण जाला को चलने में भी मुश्किल हो गई थी । 

रस्साकशी खेल सबसे ज्यादा मनोरंजक खेल साबित हुआ । इसमें टर्निंग प्वाइंट स्कूल की शिक्षिकाओं का मुकाबला हमसफ़र परिवार की सदस्यों से हुआ । खेल के तीन राउंड हुए और तीनों में टर्निंग प्वाइंट स्कूल की शिक्षिकाओं को विजय मिली । इससे पहले टर्निंग प्वाइंट स्कूल की शिक्षिकाओं का हमसफ़र परिवार की सदस्यों से परिचय कराया गया । 

अंत में हाऊजी का आयोजन किया गया । गुरजेंद्र सिंह विर्दी , सत्यनारायण जाला और राजेन्द्र कुमार गांधी ने सभी सदस्यों को खेल खिलाया । टर्निंग प्वाइंट स्कूल के निदेशक सहित कुछ स्टाफ मेम्बर्स ने भी हाऊजी में भाग लिया । खासकर अनन्त भटनागर और वर्षा शर्मा ने गर्मजोशी के साथ भाग लिया । 

कार्यक्रम में राजेन्द्र गुंजल, प्रताप सिंह सनकत, संतोष कुमार गुप्ता, जगदीश मूलचंदानी, अरविन्द मोहन शर्मा, सत्यनारायण जाला, अमित टंडन, हरीश वरयानी, चंद्र प्रकाश कटारिया, कमल वरयानी, विक्रम सिंह बेदी, सुदेश चंद्र शर्मा, विजय कुमार शर्मा, नरेश चांदवानी, गुरजेंद्र सिंह विर्दी, अनुराग जैन, राजेन्द्र कुमार गांधी, प्यारे मोहन त्रिपाठी, महेशचंद्र शर्मा, अनिल चौहान, रामचंद्र विजरानी, महेश कुमार विजरानी, डॉ.नेमीचंद तम्बोली, प्रदीप टिक्यानी, नानक भाटिया, बसंत भट्ट, मधुप माथुर, अनिल गुप्ता, फरहाद सागर, अनन्त भटनागर, रामगोपाल सोनी, हेमंत कुमार शर्मा, सैय्यद मोहम्मद सलीम, अमर सिंह राठौड़, मनोज सिंघल, संजीव वशिष्ठ, सोम रत्न आर्य, डॉक्टर अशोक मित्तल, प्रदीप गुप्ता, डॉ.प्रमोद कुमार शर्मा, विनोद डीडवानिया आदि उपस्थित रहे । 

इनके अलावा हमसफ़र परिवार की सदस्यों में आभा शुक्ला, शालिनी जैन, आभा गांधी, जसवीर कौर विर्दी, रेखा कटारिया, सविता चौहान, सरला शर्मा, संतोष शर्मा, सुरेन्द्र बाला शर्मा, कविता वशिष्ठ, श्वेता शबनम, मरियम नवाज़, ऋतु गर्ग, डॉक्टर रचना जैन आदि भी उपस्थित रहीं ।

अंत में राजेन्द्र गुंजल और अरविंद मोहन शर्मा ने टर्निंग प्वाइंट स्कूल के निदेशक और सम्पूर्ण स्टाफ का आभार प्रकट किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ