संभागीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायन्स क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 2 की संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला की अधिकारिक यात्रा सागरविहार वैशालीनगर स्थित बड़कालेश्वर मंदिर प्रांगण में क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष को क्लब की गतिविधियों, भावी योजनाओं एवम सेवा कार्यों की जानकारी दी गई । क्लब सचिव लायन मोहन गुप्ता ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । कोषाध्यक्ष लायन विनय गुप्ता ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया । लायन सरिता ऐरन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । मंच संचालन लायन सुनील शर्मा ने किया । इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । संभागीय अध्यक्ष ने प्रांतीय कार्यक्रमों को अधिकाधिक करने पर जोर दिया । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष के हाथों सेवा कार्य भी संपन्न कराए गए, जिनमें लायन रमेश लखोटिया द्वारा 50 जरूरतमंद महिलाओं के लिए सर्दी से बचाव हेतु ऊनी स्वेटर प्रदान किए गए । लायन आभा गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया । मुख्य अतिथि द्वारा क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के लायंस पिन लगाकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर लायन शशि गुप्ता, लायन मधु लखोटिया, लायन सीमा शर्मा, लायन रीना बोहरा, लायन शशि गोयल, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन राजेंद्र गांधी, लायन त्रिलोक गोयल, लायन चरणप्रकाश गुप्ता, लायन नरेश ऐरन सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ